सांसद प्रदीप चौधरी की गाड़ी पर बुधवार रात नानौता चैक पर पत्थर फेंकने की घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई। सांसद ने पत्थर फेंकने की घटना से इंकार किया है।सोशल मीडिया पर लोगों ने सांसद प्रदीप चैधरी की गाड़ी पर बुधवार रात नानौता चैक पर पत्थर फेंकने की खबर पढ़ी तो उनके सर्मथकों में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर बताया गया कि बुधवार देर शाम वह अपनी मीटिंग से वापस लौट रहे थे की गाड़ी जैसे ही गंगोह के नानौता चौराहे पर पहुची वहां खड़े दो युवकों द्वारा गाड़ी पर पत्थर फैक कर हमला कर दिया गया। पत्थर गाड़ी की पिछली सीट की शीशे पर जाके लगा जो पत्थर लगते ही टूट गया। गनीमत ये रही की सांसद प्रदीप चैधरी को कोई चोट नही पहुची। साथ चल रहे गार्ड ने युवको का पीछा कर 1 को दबोच कर स्थानीय पुलिस को सौंप जबकि दूसरा पकड़ में नही आया। इस बारे में सांसद के समर्थक संजय चौधरी ने बताया कि नानौता चौक पर दो शराबी खड़े संतरा खा रहे थे, उनके द्वारा फेंका गया छिलका सांसद की गाड़ी में लग गया। गाड़ी जैसे ही थमी तो एक युवक को सांसद के गार्ड ने पकड़ लिया तथा वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को सौंप दिया जिसे छोडने को सांसद ने कह दिया। सांसद ने भी पत्थर फेंकने की घटना से इंकार किया है