सी डी के आर. मॉडर्न इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ओमपाल सैनी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व अशोक शर्मा, अमन, जितेंद्र, रजनीश, सविता सैनी, बबीता सैनी, हिना आदि ने पुष्प अर्पित कर किया। सरस्वती वंदना हिमांशी सैनी, वर्तिका, शिया, अफ्शा, जिया व अंजू ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत फलक, आयत, प्रीति, शिफा, अक्शा व वैष्णवी ने प्रस्तुत की। तू कितनी अच्छी है ओ मां गीत शिया व अफ्शा ने प्रस्तुत की। जिंदगी एक सफर है सुहाना गीत कार्तिक, लविश, अनंत, रहमान, अबीर व आलम ने प्रस्तुत किया। तेरे जैसा यार कहां गीत वर्तिका व अफ्शा ने प्रस्तुत किया। देश भक्ति कार्यक्रम रितिका सैनी, वाणी सैनी, अंजू, खुशी व अंजलि ने प्रस्तुत किया। प्रियांशी, शिवानी, स्नेहा, जानवी, काजल, सना, नव्या सैनी, वैष्णवी, सृष्टि सैनी आदि ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गत वर्ष में विद्यालय में हाई स्कूल में प्रथम हिमांशी व रिया तथा द्वितीय मौ. कैफ तथा तृतीय स्थान प्राप्त जिया को पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रिया, द्वितीय मन्नू कुमार व तृतीय निदा को पुरस्कृत किया गया। स्व. मिश्रसेन भटनागर कला प्रतियोगिता में प्रथम काजल, द्वितीय नव्या सैनी व तृतीय स्थान प्राप्त प्रियांशी रानी को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण जिला उपाध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह सैनी, प्रधानाचार्य ओमपाल सैनी, अशोक शर्मा, घनश्याम सैनी, सुदेश सैनी, जितेंद्र कुमार, बबीता सैनी, सविता सैनी ने सभी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनको पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन सविता सैनी ने किया। इस अवसर पर सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।