साईबर क्राइम के चलते बिना क्रेडिट कार्ड पर आया ओटीपी नम्बर बतायें ही बैंक खाते से 20 हजार रुपयें निकाले जाने से उपभोक्ताओं में बेहद रोष व्याप्त है।

गांव कम्हेडा निवासी रविंद्र कुमार द्वारा साईबर थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके क्रेडिट कार्ड पर ओटीपी के मैसेज आए, मगर उसने किसी को भी ओटीपी नही बताया। इसके बावजूद उसके अकाडंट से दो बार में लगभग बीस हजार रूपयें उडा लिए गए। पीडित ने पुलिस से उसके पैसे की बरामदगी की गुहार लगाई है।