नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में आगामी वित वर्ष 2024-25 के लिए दो लाख अट्ठारह हजार आठ सौ एक रुपये लाभ का मूल बजट पारित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष साजिया मलिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिशासी अधिकारी लोकेन्द्र सिंह द्वारा विशेष प्रस्ताव के माध्यम से मूल बजट 2024-25 प्रस्तुत किया गया। वितीय वर्ष के लिए पैतांलिस करोड पिचानवें लाख छियासी हजार पांच सौ उनचस रुपये आय का प्रस्ताव है। आय में एक मार्च 2024 के प्रारम्भिक अवशेष नौ करोड उन्नचस लाख सत्तर हजार दौ सौ बावन रुपयें सम्मलित करने के बाद पचपन करोड तितालीस लाख पैंतालीस हजार रुपये के व्यय का बजट प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए दो लाख अट्ठारह हजार आठ सौ एक रुपये की वर्षोपरान्त बचत का अनुमान है। इसके अलावा वर्षा ऋतु से पूर्व नालों की सफाई कार्य की स्वीकृति और आठ भवन निर्माण के नक्शें स्वीकृत किये गये। सभासद नोमान मसूद, पहल सिंह सैनी, हमजा मसूद, नीरज अग्रवाल, आशु गर्ग, शालु चैधरी, गुरमीत सहगल, अजय खेवडिया, पूजा पाल, नफीस मलिक, शादान, सारिक अंसारी आदि रहें।