नामदेव पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड के त्रिदिवसीय शिविर के दूसरे दिन प्रार्थना से शुरू करते हुए प्रशिक्षक ने बच्चों को व्यायाम कराकर शारीरिक और मानसिक फिटनेस के विषय में जानकारी दी। और एक जुटता सिखाने वाले खेलों का आयोजन कराया गया।
शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा ने स्काउट एंड गाइड विद्यार्थियों को आपदा काल में शिविर में प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की गांठे लगानी सिखाई। दुर्घटना ग्रस्त होने पर प्रथम उपचार कैसे किया जाता है इसके लिए विद्यार्थियों ने प्रथम उपचार हेतु प्रत्येक टोली ने अपने-अपने प्रथम उपचार बॉक्स तैयार किए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्काउट या गाइड बनना आपको ऐसे जीवन कौशल से सुसज्जित करता है जो कोई व्यक्ति दैनिक जीवन में नहीं सीख सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रजनी राजपूत ने अपने विचार विमर्श करते हुए बताया। कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनता है। हम आपातकाल में कैसे रहें सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सिख स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर से मिलती है।