नामदेव पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट और गाइड त्री-दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के इतिहास से अवगत कराया।
शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण तथा प्रार्थना के साथ प्रधानाचार्या रजनी राजपूत, भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा व सचिन शर्मा, रुचि राजपूत ने किया। विशिष्ट अध्यापक अरविंद शर्मा गुरूजी व प्रवीण कुमार ने स्काउट गाइड में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के इतिहास से अवगत कराया तथा उसकी प्रतिज्ञा और नियम विद्यार्थियों को बताएं। आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है। और कई प्रकार के अन्य क्रियाकलापों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। जो उनका सर्वांगीण विकास करने में सहायक होती है। भारत स्काउट गाइड के शिविर में 75 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।