सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल में नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यज्ञ में समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं ने आहूति डाली।शुभारंभ पर यज्ञ का अयोजित किया। यज्ञ के यजमान स्कूल के प्रबंधक आदेश गर्ग व पड़ित अमन शर्मा ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ सम्पन्न करवाया। नरेंद्र तायल, नितिन तायल, विशाल गर्ग, अमित गर्ग, गौरव गर्ग, रचित गुप्ता, शुभम गुप्ता, मयंक गुप्ता आदि ने आहूतियां डाली। अतिथियों ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। इनके अंदर प्रतिभा निवास करती है। उस प्रतिभा को निखारने व संवारने का काम अध्यापक वर्ग करता है। उन्होने कहा कि हम ऋषि मुनियों के बताए गए मार्ग पर चल रहे हैं। शिक्षा जगह कुछ नया करना चाहते हैं। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने सभी को नए सत्र शुभारंभ के बधाई देते हुए और इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाने के साथ-साथ हर साल 100 प्रतिशत परीक्षा फल देने का वायदा किया। इस मौके पर वरूण, श्रुति प्रिया, सारिका जैन, काजल शर्मा, गौरव नामदेव, पिंकी भारती, गीता, माधुरी आदि मौजूद रहे।