Fake Currency Gang Busted in Aligarh : जम्मू-कश्मीर के दो युवक बशारत और मुख्तार सेब का व्यापार करते थे. दोनों का बैंगलुरु आना-जाना था. दोनों ठगी का शिकार हो गए तो धंधा में नुकसान हुआ. इस नुकसान से उनके मन में ऐसा आइडिया आया कि वो करोड़ों में खेलने लगे. दोनों अलीगढ़ के अपने दोस्तों के साथ लग्जरी लाइफ जीने लगे और फ्लैट में रहने लगे. पुलिस इनका पीछा करते हुए पहुंची. काली कमाई का तरीका जानकर दंग रह गई.

from उत्तर प्रदेश News in Hindi, उत्तर प्रदेश Latest News, उत्तर प्रदेश News https://ift.tt/wx7ukM8