Mathura News : मथुरा के पास कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर दो युवक प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार कंधे पर बैग लटकाए खड़े हुए थे. गश्त पर मौजूद जीआरपी टीम को शक हुआ. दोनों युवकों ने कहा कि वो तो आए दिन ट्रेन में सफर करते हैं. फिलहाल दिल्ली जा रहे हैं. जीआरपी का शक दूर नहीं हुआ. दोनों को तलाशी देने को कहा. तलाशी लेते ही चौंकाने वाला राज सामने आया.

from उत्तर प्रदेश News in Hindi, उत्तर प्रदेश Latest News, उत्तर प्रदेश News https://ift.tt/Dod9QmG