VIDEO: श्रद्धालु का मोबाइल ले गया बंदर, एक ट्रिक से मिल गया वापस

वृंदावन में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बंदर आए दिन आने वाले श्रद्धालुओं के सामान-पर्स-चश्मा-टोपी और अब मोबाइल पर भी हाथ साफ करने लगे हैं. वृंदावन से ऐसी ही तस्वीर बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले रास्ते से सामने आई जब एक बंदर एक श्रद्धालु के हाथ से महंगा मोबाइल छीन ले गया. दीवाल पर चढ़ गया. मोबाइल के हाथ से जाते ही श्रद्धालु की सांस रुक गई. बंदर के मोबाइल ले जाने की घटना को देख कुछ स्थानीय लोग सामने आए. उन्होंने तुरंत बंदर को ठंडी फ्रूटी फेंकी. बंदर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए तुरंत मोबाइल लौटाया. जो तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है.

from उत्तर प्रदेश News in Hindi, उत्तर प्रदेश Latest News, उत्तर प्रदेश News https://ift.tt/XHwz0cv

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ