Varanasi Video : बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी ने धरहरा मस्जिद में लगाई झाड़ू

बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी ने धरहरा मस्जिद में मंगलवार को झाड़ू लगाई . मस्जिद में सफाई का वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक के साथ वीडियो में समर्थक भी मौजूद हैं. सफाई के दौरान नारेबाजी भी सुनाई दी. नीलकंठ तिवारी सीएम योगी के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे हैं. वाराणसी के शहर दक्षिणी सीट से विधायक हैं. धरहरा मस्जिद की देखरेख की जिम्मेदारी ASI के पास है. बिंदु माधव वॉर्ड में आलमगीर मस्जिद का निर्माण कराया गया था. इसे धरहरा मस्जिद के नाम से भी जानते हैं. मंदिर हटाकर मस्जिद बनाने का दावा किया जाता है. इससे संबंधित केस भी कोर्ट में लंबित हैं. वाराणसी के पंचगंगा घाट पर कथित मस्जिद स्थित है. विधायक ने सबसे पहले सीढ़ियों पर झाड़ू लगाई और फिर मस्जिद परिसर में चले गए. विधायक लगभग एक घंटे तक अपने समर्थकों के साथ मस्जिद में मौजूद रहे.

from उत्तर प्रदेश News in Hindi, उत्तर प्रदेश Latest News, उत्तर प्रदेश News https://ift.tt/Xl6WOwJ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ