गंगोह में आयोजित भाकियू की बैठक में विचार रखते तहसील अध्यक्ष

गंगोह- भाकियू टिकैत की बैठक में सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया गया। कहा सरकार ने आय दो गुनी करने के बजाए किसानों पर खर्च का चार गुना बोझ बढ़ा दिया।
जिला उपाध्यक्ष चैधरी देशपाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार में किसानों की अनदेखी की जा रही है किसानों के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। चुनाव से पहले सरकार किसानो की आय दोगुनी करने की बात कह रही थी लेकिन किसानो की आय तो दोगुनी नहीं हुई पर सरकार ने किसानों पर खर्चे का चार गुना बोझ डाल दिया। तहसील अध्यक्ष ब्रजपाल सैनी ने कहा कि उर्जा निगम भी किसानो का जमकर उत्पीडन कर रहा है। एक तरफ  तो सरकार किसानो को फ्री बिजली देने का वादा करती है वहीं दूसरी तरफ किसानों के ट्यूबवेल पर मीटर लगाये जा रहे है और चेकिंग के नाम पर भी किसानों का जमकर शोषण हो रहा है जो बर्दाश्त से बहार है। उन्होंने उर्जा निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपने रवैये में सुधार कर ले नही तो भाकियू आंदोलन से भी पीछे नही हटेगी। ब्लाक अध्यक्ष तहसीन और नगर अध्यक्ष मेहरबान कुरैशी और हरमेंद्र बीनपुर ने भी अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता ओमकार जांडखेडा और संचालन संजय कुमार ने किया। बैठक ने नगर व देहात के सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।