गुरूवार को सिम्मी वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा समाज सेविका सिम्मी टेबक की सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 90 लोगों द्वारा रक्तदान किया। षिविर में युवाओं व महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिव चैक स्थित पंचायती धर्मशाला रामलीला भवन में सिम्मी टेबक की पुण्यतिथि पर फाउंडेशन ने जय हिंद सामाजिक संस्था के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का षुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित सूफी जहीर अख्तर, प्रदीप तायल, अरविंद टेबक, राजेष्वर षर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करने से आप की उम्र ही नहीं लंबी होती है बल्कि शरीर में रक्त संचार भी तेजी से बढ़ता है। उन्होने कहा कि समय≤ पर हम सब को निश्चित रूप से रक्तदान कर पूण्य का भागी बनना चाहिए। आप के रक्त से किसी की जान बच सकती है। सागर षर्मा, साक्षी षर्मा ने रक्तदान करने बाद कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है। एक बंूद से किसी की जिदंगी बच सकती है। पहली बार रक्तदान करने वालों में काफी उत्साह दिखाई दिया।


षिविर में हर्शद बजाज, प्रतीक वर्मा, मान्या गर्ग, मंजू गोयल, अनिता नांरग, नीरज पाहुजा, दीपक, गगन गर्ग, निखिल, मंजीत, अनेामल सहित 90 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। षिविर में युवाओं व महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सहारनपुर के सिटी लायंस ब्लड़ बैंक के डा. राजीव षर्मा, संजय, अकिंत, आषु, रविकांत, अनुराग, योगेष ने संपूर्ण जांच के बाद रक्त संग्रह कराया। इस मौके पर अवसर पर सपना टेबक, रिया अग्रवाल, तलविंद्र कपूर, पायल बंसल, अजंली गर्ग, निधि गोयल, मोनिका सरदाना, रेषू गोयल, वंदना षर्मा, निधि षर्मा, रजनी राजपूत, पल्लवी अरोड़ा, नितिन, दिनेश, शुभम, उमंग शर्मा, दानिश, रजत, विवेक सरदाना, कार्तिक, सुहैल आदि मौजूद रहे।