गांव नाई मजरा में रेत खनन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिसमें महिला समेत अनेक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कई को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है।

अवैध खनन को लेकर खादर क्षेत्र हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है। खादर क्षेत्र में कई लोग बोगियों के माध्यम से नगर व आसपास के इलाकों में रेत बेचने का धंधा करते हैं। कुछ लोग अपनीं जमीनों से इन बोगियों वालों को पैसे लेकर रेत उठवाते हैं। गुरूवार को खेत से रेत खनन को लेकर एक बार फिर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। बताया गया है कि दो दिन पूर्व गांव नाई मजरा निवासी मोहब्बत अली और तस्वीर पक्ष में रेत खनन को लेकर मारपीट हो गई थी हालांकि उस समय दोनों पक्षो में समझौता भी हो गया था। गुरूवार को रेत खनन को लेकर दोनों पक्षों में फिर संघर्ष हो गया। काफी देर चले संघर्ष में एक पक्ष के सफीना, मोहब्बत अली,सालिक हुसैन, नादिर हुसैन, आसिफ जबकि दूसरे पक्ष के तस्वीर, इतहार तहसीन, तहरीर, अजीम घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से मोहब्बत अली, सालिक हुसैन, नादिर हुसैन, आसिफ को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर उनके खेत से रेत खनन करने व हमला करने का आरोप लगा रहे है। मोहब्बत अली पक्ष ने तो दूसरे पक्ष पर फायरिंग का आरोप भी लगाया है। कोतवाली प्रभारी एसएन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अभी किसी पक्ष की और से कोई तहरीर नही मिली है। फायरिंग की बात से उन्होंने इंकार किया है।