पूरनमल रामलाल डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया।
मौहल्ला टांकान में आयोजित शिविर का शुभारंभ प्राचार्य पवन बंसल व कार्यक्रम अधिकारी डा. रामकुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राएं शीतल देवी, कशिश, सृष्टि रानी ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्य ने स्वंयसेवकों सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का महत्व समक्षाते हुए सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया। शिविर का संचालन डा. रामकुमार ने किया। इस अवसर पर हेमंत गुप्ता, अंकुर सैनी, अरूण कुमार, अमित कुमार, नफे सिंह आदि मौजूद रहे।