मुकद्दस रमजान के पहले जुमे की नमाज क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क व कौम की बेहतरी के लिए दुआ भी की गई।
पवित्र रमजान माह में मुसलमान बड़े ही अदब-अहतराम के साथ नमाज रोजे में लगे हैं। शुक्रवार को इस पवित्र माह के पहले जुमे की नमाज विभिन्न मसजिदों मे बड़े ही अकीदत के साथ पढ़ी गई। अनेक मस्जिदों में नमाज अदा की गई। हजारों लोगों ने नमाज में हिस्सा लिया। नमाज के बाद मुल्क व कौम की बेहतरी के लिए दुआ भी की गई। नगरपालिका ने भी इस अवसर पर सफाई करा कर चूना डलवा दिया। रमजान के मौके पर सवैंयो, खजला आदि की बिक्री भारी मात्रा मे होती है। इनकी दुकानें लोगों ने सजा ली है। यही नही सूखे मेवे रेडीमेड कपड़े व अन्य सामान के आवश्यकता अनुसार आर्डर भी दुकानदारों ने भेज दिए है। रमजान को देखते हुए फलों के दाम भी बढना शुरू हो गए है। महंगाई को देखते हुए शुरू में बाजार फीके रहने की संभावना है। रमजान शुरू होते ही दूर दराज के गांवों में रहने वाले लोगों ने खरीदारी की।