ब्लाक कार्यालय से पदयात्रा का शुभारंभ कैराना सांसद प्रदीप चैधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व सांसद ने मोदी सरकार द्वारा 50 प्रतिशत आबादी के लिए नारी शक्ति वन्दन विधेयक लाने, दो करोड महिलाओं को लखपति बनाने के अलावा महिलाओं के लिए चलाई जा रही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, महिलाओं का आर्थिक उन्नयन-सम्मान बचत-समृद्दि, ग्राम पंचायतों में बैंकिंग कॉरस्पाइडेंट सखी, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वंय सहायता समूह, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजनाओं का सभी से लाभ उठाने की अपील की। महिलाएं नारी सुरक्षा व सम्मान की पट्टिकाएं लेकर नारे बाजी करती सांसद आवास पहुंची यात्रा के सम्मान में जलपान का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष रक्षा नामदेव, रुबी चैधरी, नेहा राणा, रुमा चैधरी, गीता राणा, कार्यक्रम संयोजक पूजा पाल, नगराध्यक्ष उमा शर्मा, सुशीला धीमान, रेखा वर्मा, रश्मि कश्यप, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश, ओबीसी जिलाध्यक्ष राकेश आर्य, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र जागलान, मुकेश राणा, कश्यप कुमार फौजी, विकास डुभर, संजय कम्हेडा, श्याम सिंह पंवार आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ