कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में तीन दिवसीय कृषि जैविक और अनुप्रयुक्त विज्ञान में वर्तमान दृष्टिकोण पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की डा. गारिमा वर्मा व मोनिका सैनी द्वारा सुंदर प्रस्तुती देने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइन्सेज विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गरिमा वर्मा को यंग वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीं विभाग की रिसर्च स्कॉलर मोनिका सैनी को यंग रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. गरिमा वर्मा व रिसर्च स्कॉलर मोनिका सैनी ने ‘‘लैक्टोबैसिलस एसपीपी बायोप्रिजर्वेशन के रूप मेंः वाणिज्यिक खाद्य उत्पादन में शेल्फ जीवन विस्तार का एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण‘‘ विषय पर मौखिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध अनुसंधान एवं विकास विभाग के प्रमुख और डीन एसबीईएस प्रोफेसर डॉ. राजीव दत्ता ने डॉ. गरिमा वर्मा व मोनिका सैनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं समाज को अभियांत्रिकी व कृषि में उन्नत तरीकों से अवगत कराना है और इसके लिए छात्रों के साथ साथ शिक्षकों का भी नये तरीकों से अवगत होना आवश्यक है, और इसको ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के शिक्षक दिन प्रतिदिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अग्रसर है। कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह ने डॉ. गरिमा वर्मा व मोनिका सैनी को शुभकामना दी। कुलसचिव ने कहा कि शिक्षक का विकास ही छात्रों के उन्नत भविष्य का निर्माण करता है। इस मौके पर डॉ. ऋषभ चित्रांशी, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अनिल कुमार पांडेय, सरिता शर्मा, अंकुर कुमार, सोनाली राव, पारुल सैनी, अनम चैधरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ