सिम्मी वेलफेयर फाउंडेशन व जय हिंद सामाजिक संस्था द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एवं समाज में लोगों के खान-पान को लेकर चिंतन के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।



नामदेव पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या रजनी राजपूत, सचिन शर्मा, वरिष्ठ आध्यापक अरविंद शर्मा गुरूजी, डॉ. नमित, डॉ. मनप्रीत, डॉ. नितिन ने माँ शारदा के कमल रूपी चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई। डॉ. नमित ने बच्चों को फास्ट फूड के नुकसान बताते हुए उन्हें अपनी दिनचर्या में फल एवं सब्जियों को शामिल करने की सलाह दी। डॉ. मनप्रीत ने विद्यार्थियों को बताया कि बच्चों के लिए यह बहुत आवश्यक है कि वे अपने खानपान का ध्यान रखें क्योंकि उनका शरीर इस समय निरंतर वृद्धि की ओर है। उनकी इस किशोरावस्था में उनके लिए खानपान में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि लोग बिना डॉक्टर की सलाह लिए घर पर बुखार एवं सिर दर्द के लिए व्यर्थ में ही दवाइयों का सेवन करते रहते हैं। जो हमारे शरीर के लिए सबसे अधिक नुकसानदायक है। आज इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने खान-पान के लिए और अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर सिम्मी वेलफेयर फाउंडेशन व जय हिंद सामाजिक संस्था रुचि राजपूत, अंजली गर्ग, पायल बंसल, निधि शर्मा, नेहा शर्मा, निधि गोयल, अंजली गर्ग, निधि शर्मा , रेशु गोयल , उमंग गोयल, मोनिका सरदाना, गरिमा शर्मा, कनिका गोयल, वंदना शर्मा आदि मौजूद रहे।