गंगोह निवासी एमबीए के छात्र आयुष बंसल ने नवाचार प्रदर्शन की नई खोज सोलर पाॅवर मोबाईल तैयार करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुल 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।




जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नालाॅजी एंड मेनेजमैंट दिल्ली में आयोजित नवाचार प्रदर्शन की नई खोज करने पर एमबीए के छात्र आयुष बंसल पुत्र संदीप बंसल निवासी गंगोह को मिनी प्रोजेक्ट सौर उर्जा से चलने वाले पाॅवर बैंक की चैन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। आयुष बंसल ने बताया कि उसने प्रो. सुरभि अग्रवाल के निर्देशन में उक्त सफलता अर्जित की और जब आयुष बंसल ने निर्णायक मंडल के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया तो उपस्थित जन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। आयुष की उपलब्धि पर परिजनों व मित्रों ने प्रसन्न्ता जताई है।