प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या शालू चैधरी ने मां सरस्व्ती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होने सभी छात्र छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी सत्रों में भी हम इसी तरह के शानदार परिणाम प्राप्त करें। जानवी, शोर्य, नव्य, लवी, गुरप्रीत, अगस्त्य, अवनी, राघव, वर्णित, अविका, अनमोल, मुकुंद, मनप्रीत, विराट, लक्ष्य, प्रकति, शौर्य, किरत कौर, हिमांशु, कृष्णा, आरव, हैदर रजा, आयूष, अफिफा, जायान, प्रियांशी, अनंत, अनिकेत, अर्शी, यशी, प्रेरणा, हुदा, रबजोत, आकर्ति, जूहा, अवनि, पुलकित, धोनी, एंजेल, देवांशी, अराध्या, सार्थक, अभय, मनदीप, अवनीत, पूरवशी, लवि शर्मा, उमेमा, तान्या, वरन्दा ने अच्छें अंक प्राप्त कर अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अश्वनी षर्मा, अमरीश, असारा अल्वी, पूजा सैनी, नगमा कुरैशी, शालू धीमान, शिवानी धीमान, वरिशा मलिक, सोनिया सैनी, आरिफा अंसारी, आजाद वत्स, संदीप, रेनू, स्मृति गर्ग, दीपा नामदेव, सदफ अल्वी, आशीष, हिमानी, विमल, देवज्ञ, सलेहा अंसारी, फोजिया, अभिषेक, जाहनवी, शालू सिंह, रितिका बारी आदि मौजूद रहे।