बाबा हरिदास मार्ग स्थित माता वैष्णों देवी धाम में मूर्तियों की स्थापना के लिए चल रहा अनुष्ठान कार्यक्रम संपन्न हो गया। रविवार को जन कल्याण यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर में राधे कृष्ण, भैरव बाबा व शिव परिवार की  मूर्तियों की स्थापना की गई है, इसके लिए 25 फरवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा था। रविवार को अनुष्ठान कार्यक्रम श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया। सुबह के समय कार्यक्रम का आरंभ पूजा पाठ से किया गया। इसके बाद वाराणसी से आए आचार्य जय नारायण मिश्र के निर्देशन में विद्वानों की टीम ने यज्ञ का कार्य संपन्न कराया। यजमान विकास मित्तल, सरयू मित्तल, सुंदर लाल, पुष्पा रानी व महेंद्र वर्मा, मिथलेश वर्मा रहे। यज्ञ के बाद कन्या पूजन कर ब्रहम भोज किया गया। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तीसरे पहर तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सुशील पाहूजा, सचिन नागपाल, दिनेश, मुरारी लाल बजाज, योगेश, राजीव, राहुल, राहुल राज, बृज भूषण शर्मा आदि का सहयोग रहा। महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रही। इससे पूर्व शनिवार की रात भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।